आशा से बनाएं जीवन को सुंदर…
- Nirmal Bhatnagar
- Apr 9
- 3 min read
Apr 9, 2025
फिर भी ज़िंदगी हसीन है...

जीवन में अक्सर लोग पुराने नकारात्मक अनुभवों को लेकर अक्सर ख़ुद की क्षमताओं पर ही संदेह करना शुरू कर देते हैं। मेरी नजर में यह जीवन की सबसे बड़ी गलती होती है। अगर हम अपनी क्षमता पर संदेह करने के स्थान पर प्रतिदिन छोटे-छोटे प्रयास करना शुरू कर दें तो यकीन मानियेगा हम अपने जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। जी हाँ दोस्तों, दैनिक आधार पर की गई छोटी-छोटी कोशिशें हमारे जीवन पर बड़ा प्रभाव डाल सकती है। इसलिए ही कहा जाता है कि हर छोटा कदम हमें एक बेहतर कल की ओर ले जाता है।
इसलिए दोस्तों, जीवन में हमेशा आगे देखो, अर्थात् जीवन में आगे बढ़ने के लिए सपने देखो क्योंकि सपने हमें प्रेरित करते हैं; हमारे जीवन या हमें उद्देश्य देते हैं और जब आप अपने जीवन के उद्देश्य को पाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना शुरू करते हैं तब आप अपनी छुपी हुई क्षमताओं को पहचानना शुरू करते हैं। इसके विपरीत जब हम सपने देखना बंद कर देते हैं, तो जीवन में ठहराव आ जाता है। इसलिए, हमेशा कुछ नया करने की आकांक्षा रखें और अपने सपनों को साकार करने का साहस दिखाएं और जैसा मैंने पूर्व में कहा था, इसके लिए प्रतिदिन प्रयास करें।
याद रखियेगा दोस्तों, आशा वह ऊर्जा है जो हमें कठिन परिस्थितियों में भी आगे बढ़ने की शक्ति देती है। इसके विपरीत जब आप ख़ुद पर विश्वास करना छोड़ कर, प्रयास करना बंद करते हैं तब जीवन में आशा का अंत हो जाता है। इसलिए दोस्तों, हर स्थिति-परिस्थिति में सकारात्मक दृष्टिकोण को अपनाकर आगे बढ़ें। ऐसा करना आपके जीवन में अनगिनत अवसर लेकर आएगा। शायद इसीलिए विशेषज्ञों द्वारा अंग्रेजी के शब्द ‘होप’ का अर्थ ‘हैव ओनली पॉजिटिव एक्सपेक्टेशन’ बताया गया है। अर्थात् जीवन में केवल सकारात्मक उम्मीद रखें।
यही बात दोस्तों, रिश्तों पर भी लागू होती है। अक्सर लोग छोटी-मोटी बातों का ज्यादा तवज्जो देकर अपने रिश्तों में खटास ले आते हैं और सोचते हैं कि यह लोग जीवन भर कभी सुधरने वाले नहीं हैं। इस नकारात्मक भाव की वजह से ही अक्सर हम अपने प्रियजनों की परवाह करना छोड़ देते हैं। सुधार की आस को नकारात्मक भाव के कारण छोड़ना रिश्तों में दूरी पैदा कर देता है।लेकिन अगर आप सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ, आशा रख अपनी ओर से प्रेम का प्रदर्शन करेंगे तो पाएंगे कि रिश्तों में भी सुधार आ गया है। इसलिए ही कहा जाता है कि “जब हम एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हैं और उनकी खुशियों में अपनी खुशी ढूंढते हैं, तो प्रेम न केवल जीवित रहता है, बल्कि और गहराई भी पाता है।” आगे बढ़ने से पहले मैं आपको बता दूँ कि यहाँ प्रेम का अर्थ केवल रोमांटिक भावनाओं तक सीमित नहीं है।
दोस्तों, अगर आप जीवन को सुंदर बनाना चाहते हैं तो सपने देखते रहें, आशा बनाए रखें और प्रेम करते रहें। हर छोटी कोशिश मायने रखती है। जब आप किसी की मदद करते हैं, किसी को मुस्कान देते हैं या किसी का समर्थन करते हैं, तो आप न केवल उनका जीवन संवारते हैं, बल्कि अपनी आत्मा को भी तृप्त करते हैं। याने आप अपना जीवन भी बेहतर बनाते हैं। इसलिए, जीवन में कभी भी यह मत सोचिए कि आपकी कोशिशें छोटी हैं। प्रत्येक छोटी सी पहल भी एक बड़ा बदलाव ला सकती है। हमेशा सपने देखें, आशा रखें और प्रेम को अपनी ताकत बनाएं। याद रखियेगा, यह जीवन वैसा ही है, जैसा इसे हम बनाते हैं। इसलिए दोस्तों, जीवन में हमेशा सकारात्मक उम्मीदों के साथ आगे बढ़ें और अपने आस-पास खुशियाँ बिखेरते रहें।
-निर्मल भटनागर
एजुकेशनल कंसलटेंट एवं मोटिवेशनल स्पीकर
Comments