top of page
Search

चुनौतियों का सामना करें और सफल बनें !!!

  • Writer: Nirmal Bhatnagar
    Nirmal Bhatnagar
  • 2 days ago
  • 2 min read

Apr 2, 2025

फिर भी ज़िंदगी हसीन है…

दोस्तों, आज मैं आपको एक ऐसे युवा की कहानी सुनाने जा रहा हूँ, जिन्होंने मात्र 27 वर्ष की उम्र में भारत के सबसे युवा अरबपति बनने का गौरव हासिल किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने स्टार्टअप ज़ाइबर 365, जो कि वेब 3 और एआई पर आधारित है, को मात्र तीन माह में यूनिकॉर्न का दर्जा दिलवा दिया। $1.2 बिलियन की वैल्यूएशन के साथ आज यह स्टार्टअप ब्लॉकचेन तकनीक और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला रहा है।


दोस्तों मैं बात कर रहा हूँ पर्ल कपूर जिन्होंने लंदन की क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी से निवेश बैंकिंग में एमएससी की डिग्री प्राप्त की। अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद, उन्होंने एएम-पीएम स्टोर में वित्तीय सलाहकार और ऐनटायर सॉल्यूशंस में व्यवसाय सलाहकार के रूप में कार्य किया। शिक्षा से लेकर सफल उद्यमी का उनका सफ़र प्रेरणादायक है। फ़रवरी 2022 में पर्ल कपूर ने बिलियन पे टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक कंपनी की स्थापना करी। लेकिन पर्ल कपूर को पहचान, सफलता और बड़ी उपलब्धि मई 2023 में शुरू की गई ज़ाइबर 365 से मिली। जिसने मात्र तीन महीनों में यूनिकॉर्न क्लब में शामिल होकर अभूतपूर्व सफलता पाई।


तकनीक की दुनिया में क्रांति लाने वाली इस कंपनी का मुख्यालय लंदन में है और इसका परिचालन केंद्र गुजरात के प्रमुख शहर अहमदाबाद में स्थित है और इसका मुख्य उद्देश्य वेब 3, ब्लॉकचेन और साइबर सुरक्षा एआई में नवाचार करना है। ज़ाइबर 365 से पर्ल कपूर एक सुरक्षित और विकेंद्रीकृत डिजिटल भविष्य की कल्पना कर रहे हैं। वे व्यवसायों को अत्याधुनिक तकनीकी समाधान प्रदान कर रहे हैं, जिससे वे अपने डेटा और सिस्टम को सुरक्षित रख सकें।


दोस्तों, एक निवेश बैंकर से एक टेक स्टार्टअप के संस्थापक तक का उनका सफर यह दर्शाता है कि आत्मविश्वास, जुनून, कठोर परिश्रम, सही दृष्टिकोण और अथक प्रयासों से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। उन्होंने दिखाया है कि कैसे सही समय पर सही निर्णय लेने से जीवन में असाधारण परिवर्तन संभव है। उन्होंने भारत के युवाओं के लिए एक नई राह बनाई है और दिखाया है कि भारतीय टेक्नोलॉजी स्टार्टअप्स भी वैश्विक स्तर पर पहचान बना सकते हैं। पर्ल का मानना है कि असफलताओं और चुनौतियों को अवसरों में बदलना ही सफलता की कुंजी है।


मैं अपने युवा उद्यमी या तकनीकी पर आधारित स्टार्टअप शुरू करने की चाह रखने वाले दोस्तों से यही कहना चाहूँगा कि पर्ल की कहानी से प्रेरणा लेकर, अपने सपनों को साकार करने के लिए साहस और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ें। याद रखियेगा, सफलता उन्हीं को मिलती है, जो चुनौतियों का सामना करने का साहस रखते हैं और लगातार अपने लक्ष्यों की ओर अग्रसर रहते हैं।


-निर्मल भटनागर

एजुकेशनल कंसलटेंट एवं मोटिवेशनल स्पीकर

 
 
 

Comments


bottom of page